RNR Biryani Success Story: आज हमारे देश में अधिकतर सभी युवा वर्ग के लोग अपना खुद का स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं, जहां आज लगभग हर दूसरे दिन हमारे देश में एक नया Startup शुरू हो रहा हैं, वही तीसरे एक नए Startup की सफलता की कहानी भी इंटरनेट पर आ रही हैं।
ऐसे ही आज हम आपके लिए एक नए बिजनेस की Success Story लेकर आए हैं, और इस बिजनेस की सबसे अलग बात ये हैं कि इस बिजनेस को एक लड़की ने शुरू किया हैं। इस लड़के ने अपने इस बिजनेस को आज करोड़ो का बिजनेस बना डाला हैं वो भी सिर्फ बिरयानी के दम पर।
यहां पर हम बात करे रहे हैं बेंगलुरु की रहने वाली Ramya Ravi की जिन्होंने अपनी बहन के साथ मिलकर RNR Biryani कंपनी की शुरुवात की थी और आज ये कंपनी इन्हे करोड़ो का बिजनेस बना कर देती हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम RNR Biryani Success Story के बारे में पढ़ेंगे और जानेंगे की कैसे Ramya ने बिरयानी से करोड़ो का बिजनेस बनाया हैं।
ऐसे हुई RNR Biryani Success Story की शुरुवात
RNR Biryani की फाउंडर Ramya Ravi भारत के बेंगलुरु की रहने वाली हैं, ये एक बिजनेस फैमिली से नाता रखती हैं और इनकी फैमिली फुड बिजनेस में शामिल हैं। पर साल 2020 में कॉरोना महामारी के दौरान इनका फैमिली बिजनेस बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ था, और यही से Ramya को Online Food Delivery का बिजनेस शुरू करने का आइडिया आया।
इसी कारण साल 2020 कोरोना के दौरान नवंबर के महीने में Ramya ने अपनी बहन Shweta के साथ 200 स्क्वायर फीट की जगह में एक Cloud Kitchen की शुरुवात की और इस किचन का नाम इन्होंने RNR Biryani रखा और यही से RNR Biryani की शुरुवात हुई।
Ramya ने फुड आइटम में Biryani को इसलिए चुना क्योंकि उनके अनुसार Biryani की डिमांड हमेशा रहने वाली हैं और Biryani को हर तरह के लोग पसंद करते हैं, इसलिए इन्होंने Biryani से ही अपना Cloud Kitchen शुरू किया। शुरुवाती समय में Ramya ने अपनी बहन के साथ मिलकर 1 बावर्ची और 2 Staff के साथ मिलकर RNR Biryani के पहले Cloud Kitchen की शुरुवात की थी।
पहले ही महीने मिले 10,000 ऑर्डर: RNR Biryani Success Story
साल 2020 नवंबर में RNR Biryani की शुरुवात करते हैं Ramya के इस क्लाउड किचन में ऑनलाइन Swiggy प्लेटफार्म द्वारा 10,000 ऑर्डर आए हैं, जिसके कारण पहले ही महीने से इन्होंने अच्छे खासे पैसे कमाने शुरू कर दिए थे।
आपको ये भी बता दें कि इन्हे पहले ही महीने से इतने ज्यादा Order इसलिए आए क्योंकि इन्होंने कई तरह की अलग अलग वेराइटीज की Biryani को बेचना शुरू किया था, जिसमे से एक Donne Biryani भी शामिल हैं। दरअसल Donne Biryani कर्नाटका राज्य की एक लोकप्रिय बिरयानी हैं जो वहा के रीति रवाजो द्वारा बनाई जाती हैं। RNR Biryani के सफलता का सबसे बड़ा कारण Donne Biryani हैं, क्योंकि इसी बिरयानी के ऑर्डर सबसे ज्यादा इन्हे मिलते हैं।
आज बन चुकी हैं करोड़ो की कंपनी
आपको बता दें कि RNR Biryani में आपको 170 से 260 रुपए तक के रेंज में बिरयानी मिल जायेगी, इस कंपनी को शुरुवाती सफलता मिलने के बाद Ramya ने अपनी बहन संग साल 2021 में RNR Biryani का पहला आउटलेट भी बेंगलुरु में शुरू कर दिया, जिसमे इन्होंने कई ओर फुड आइटम भी शामिल किए।
आज के समय में RNR Biryani के लगभग 14 Cloud Kitchen और एक आउटलेट खुल चुका हैं। साथ ही में ये कंपनी आज करोड़ो की बन चुकी हैं क्योंकि अभी इन्होने साल 2023 मार्च में इन्होंने लगभग 10 करोड़ रुपए का RNR Biryani से रेवेन्यू भी बनाया हैं।
RNR Biryani Success Story Overview
Milestones | Details |
---|---|
Founder | Ramya Ravi |
Location | Bengaluru, India |
Start of Business | November 2020 |
Business Type | Cloud Kitchen specializing in Biryani |
Initial Setup | Started with 200 sq. ft. space with her sister, Shweta |
Early Success | Received 10,000 orders via Swiggy platform in the first month |
Menu Innovation | Introduced various Biryani varieties including Donne Biryani |
Financial Growth | Revenue generated approximately ₹10 crores by March 2023 |
Expansion | Opened the first outlet in Bengaluru in 2021; Currently operates around 14 Cloud Kitchens and 1 outlet |
Business Success Factors | Confidence, risk-taking, belief in their business, menu variety, and online food delivery platform |
Ramya और उनकी बहन Shweta ने लड़की होते हुए भी एक करोड़ो की कंपनी खड़ी की हैं, इसका सबसे बड़ा कारण ये हैं कि इन दोनो ने खुद पर विश्वास किया और अपने बिजनेस के लिए Risk लिया। यही कारण हैं कि इन दोनो ने मिलकर एक करोड़ो का बिजनेस बना डाला।
RNR Biryani Success Story Interview
हमें उम्मीद हैं कि इस आर्टिकल से आपको RNR Biryani Success Story के बारे में जानकारी मिल गई होगी, अगर आपको इनकी ये कहानी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी RNR Biryani Success Story के बारे में पता लग सकें। ऐसे ही बिजनेस से जुड़ी सफलता की कहानियों को पढ़ने के लिए techiekhabar.com के साथ जुड़े रहे।