POCO X6 Pro Gaming Performance: टेक्नोलॉजी की दुनिया में आज कई सारी मोबाइल फोन कंपनिया अपने नए फोन लॉन्च करते रहती हैं, अब इसी तरह मोबाइल निर्माता कंपनी POCO ने अपना नया X6 सीरीज को लॉन्च किया हैं।
POCO ने अपने इस X6 सीरीज के तहत दो मोबाइल फोन लॉन्च किए हैं, जो आज सभी को पसंद आ रहे हैं क्योंकि इनके नए दोनो फोन में आपको बेहद ही कमाल के फीचर्स देखने के लिए मिल जाते हैं। पोको ने अपने X6 सीरीज में POCO X6 5G और POCO X6 Pro 5G फोन को लॉन्च किया हैं।
अब ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो इस सीरीज के प्रो मॉडल के फोन की Gaming Performance के बारे में जानना चाहते हैं, इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको POCO X6 Pro Gaming Performance के बारे में बताने वाले हैं। जिसके साथ हम आपको POCO X6 Pro Specification के बारे में भी बताएंगे ताकि आपको POCO X6 Pro फोन के बारे में पूरी डिटेल मिल सके।
POCO X6 Pro Gaming Performance
अगर आप POCO X6 Pro Gaming Performance के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको हम बता दें कि इस फोन में आपको बेहद ही कमाल का Gaming Performance देखने के लिए मिल जाता हैं। इस फोन में आपको MediaTek Dimensity 8300 अल्ट्रा प्रोसेसर मिल जाता हैं जिसके कारण इस फोन में आपको काफी अच्छी स्पीड देखने को मिलती हैं।
इसके साथ ही आप POCO X6 Pro में हाई ग्राफिक्स के साथ कोई भी बड़ी गेम जैसे BGMI आदि को आप आसानी से खेल सकते हैं क्योंकि यह फोन High Graphics को भी सपोर्ट करता हैं। इस फोन में आप आसानी से BGMI गेम को 90 FPS पर भी खेल सकते हैं।
POCO X6 Pro में गेमिंग को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने इस फोन में Stainless Steel 5000mm VC कूलिंग फीचर को इस फोन में लैस किया हुआ हैं ताकि लंबे समय तक कोई भी गेम खेलने से यह फोन जल्दी गर्म ना हो और आपको एक अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस मिल सकें।
POCO X6 Pro Specification
अगर आपने POCO X6 Pro फोन को खरीदना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इसके सभी Specification के बारे में जरूर जानकारी होनी चाहिए, इसलिए POCO X6 Pro Specification की पूरी डिटेल्स हमने नीचे टेबल द्वारा दी हुई हैं।
Feature | Specification |
---|---|
Display | 6.67-inch AMOLED panel, 120Hz refresh rate |
2160Hz touch sampling rate, 1800 nits brightness | |
Processor | MediaTek Dimensity 8300 Ultra Octa-core, 4nm fabrication |
Up to 3.35GHz clock speed, Mali-G615 GPU | |
Operating System | Android 14 with MIUI (Xiaomi High Performance OS) |
Memory | 8GB RAM + 128GB storage (Base model) |
12GB RAM + 512GB storage (Higher variant) | |
LPDDR5X RAM, UFS 4.0 ROM | |
Rear Camera | Triple Camera Setup: |
– 64MP primary sensor | |
– 8MP ultra-wide-angle lens | |
– 2MP macro sensor | |
Front Camera | 16MP AI-powered front camera |
Battery | 5,000mAh battery with 67W fast charging |
5G Support | 14 5G bands supported, including n1, n2, n3, n5, n7, n8 |
n20, n28, n38, n40, n41, n48, n77, n78 | |
Cooling System | Stainless Steel 5000mm VC Cooling |
Security | In-display fingerprint sensor, AI Face Unlock |
Build | IP54 rated for water resistance |
Audio | Dual Speakers |
Other Features | IR Blaster, NFC, Bluetooth 5.4 |
POCO X6 Pro Camera
POCO X6 Pro Camera के बारे में बात करे तो इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा का फीचर मिलता हैं। इसके बैक कैमरा पर 64MP का प्राइमरी सेंसर मौजूद हैं जिसके कारक इसके बैक कैमरा से काफी अच्छी तस्वीरे आती है। इसके साथ बैक कैमरा में ही 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का माइक्रो लेंस भी इसके बैक कैमरा में मौजूद हैं।
इसके आलावा POCO X6 Pro में आपको Front Camera भी मिलता हैं, इसका फ्रंट कैमरा 16MP का हैं और इसी के कारण यह फोन काफी अच्छी सेल्फी भी खींच कर आपको दे सकता हैं।
POCO X6 Pro Battery
POCO X6 Pro Battery की बात करें तो इसमें आपको 5000mAh की बैटरी मिल जाती हैं, जिसके कारण यह फोन आपको काफी अच्छा बैटरी बैकअप भी प्रदान करता हैं। इसके साथ ही इस फोन में आपको 67W का फास्ट चार्जिंग फीचर भी मिलता हैं और इसी फीचर के कारण POCO X6 Pro फोन सिर्फ 40 से 45 मिनट के अंदर पूरा चार्ज हो जाता हैं।
वही आप इस फोन को 100% चार्ज करने के बाद आसानी से इसे 12 से 20 घंटे तक इस्तमाल कर सकते हैं, 91 Mobiles के अनुसार PC Mark Battery Test में POCO X6 Pro ने 12 घंटे और 25 मिनट का स्कोर बनाया था।
POCO X6 Pro Price in India
POCO X6 Pro में आपको दो वेरिएंट मिल जाते हैं और इन दोनो को आप आसानी से Flipkart और अन्य ऑनलाइन प्लेटफार्म द्वारा खरीद सकते हैं। POCO X6 Pro 5G के 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपए हैं। वही इनके दूसरे वेरिएंट POCO X6 Pro 5G के 12GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 28,999 रुपए हैं।
अगर आप POCO X6 Pro को ऑनलाइन प्लेटफार्म Flipkart से खरीदते हैं तो आपको कई बैंक क्रेडिट कार्ड के ऊपर कई अच्छी ऑफर भी मिल जाती हैं, जिसके कारण इस फोन की कीमत में आपको अच्छा डिस्काउंट मिल जाता हैं।
Variant | RAM | Storage | Price |
---|---|---|---|
POCO X6 Pro 5G (8GB/256GB) | 8GB | 256GB | ₹26,999 |
POCO X6 Pro 5G (12GB/512GB) | 12GB | 512GB | ₹28,999 |
हमें उमीद हैं कि इस आर्टिकल से आपको POCO X6 Pro Gaming Performance के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी POCO X6 Pro Gaming Performance के बारे में जानकारी मिल सके।
यह आर्टिकल भी पढ़े: