R Rajesh Vlogs Success Story: आज भारत में इंटरनेट का इस्तमाल लगभग सभी लोग कर रहे हैं, यहां तक की बहुत छोटे छोटे गावों तक भी आज इंटरनेट की सुविधा पहुंच चुकी हैं। ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो इंटरनेट की मदद से YouTube और Instagram से महीने के हजारों लाखो रुपए कमा रहे हैं।
पर क्या आप सोच सकते हैं कि इंटरनेट का इस्तमाल बढ़ने के कारण आज एक ट्रक ड्राइवर भी YouTuber बन चुका हैं। शायद नहीं, पर हम आपको बता दें कि यूट्यूब की दुनिया में आज एक ट्रक ड्राइवर बहुत ही सफल YouTuber बन चुके हैं जिनकी विडियोज लोगो को देखना बेहद पसंद हैं। इसके आलावा ये YouTuber आज अपनी विडियोज की मदद से लाखो रुपए भी कमा रहे हैं।
यहां पर आज हम बात कर रहे हैं Rajesh की जो YouTube पर R Rajesh Vlogs चैनल के फाउंडर हैं, प्रोफेशन के तौर पर राजेश Truck चलाते हैं पर आज ये एक सफल YouTuber भी बन चुके हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको R Rajesh Vlogs Success Story के बारे में बताएंगे कि कैसे राजेश ने यूट्यूब पर सफलता पाई।
कौन हैं Rajesh?: R Rajesh Vlogs Success Story
Rajesh भारत के रहने वाले नागरिक हैं और इनका पूरा नाम Ravaani Rajesh हैं। प्रोफेशन के तौर पर राजेश ट्रक ड्राइवर का काम करते हैं, और पूरे भारत में ये अपना ट्रक चलाते हैं। YouTube के लिए ऊपर राजेश का खुद का YouTube चैनल भी हैं जिसका नाम हैं R Rajesh Vlogs, इस चैनल को इनके बेटे ने शुरू करवाया था।
आपको बता दें कि राजेश ट्रक ड्राइविंग करते हुए अपने साथ अपने बेटे को भी साथ रखते हैं, इनके दो बेटे हैं सागर और शुभम। इनके दोनो बेटे भी राजेश की विडियोज बनाने में इनकी बहुत मदद करते हैं।
आज के समय में पूरे भारत में राजेश Truck Vlogger के नाम से जाने जाते हैं, और लोगो को भी इनकी विडियोज बेहद पसंद आती हैं।
ऐसे हुई शुरुवात YouTube Channel की: R Rajesh Vlogs Success Story
Rajesh ने कभी भी नही सोचा था कि वो एक दिन बहुत ही लोकप्रिय YouTuber बन जाएंगे क्योंकि उन्हें YouTube आदि चीजों की ज्यादा जानकारी नहीं थी। ट्रक ड्राइविंग करने के दौरान अक्सर राजेश अपनी विडियोज अपने बेटे शुभम को भेजा करते थे और एक दिन शुभम ने ऐसे ही उनकी वीडियो YouTube पर अपलोड कर दी थी।
जिसके ऊपर काफी अच्छे व्यूज आए गए थे और यही से राजेश के दोनो बेटो ने उन्हे ओर भी विडियोज बनाने के लिए प्रेरित किया और फिर इनके YouTube Channel, R Rajesh Vlogs की शुरुवात हो गई। आज राजेश अपने चैनल पर रोजाना अपनी दिनचर्या की विडियोज अपलोड करते हैं कि कैसे वो ट्रक ड्राइविंग करते हैं। यानी अपने विडियोज में राजेश अपनी ट्रक ड्राइवर की पूरी जिंदगी लोगो को दिखाते हैं।
साथ में आपको ये भी बता दें कि कभी कभी राजेश को ट्रक ड्राइविंग करते हुए पूरी रात भी जागना पड़ता हैं, पर फिर भी वो अपने बेटो की मदद से रोजाना यूट्यूब पर वीडियो लोगो के लिए डाल देते हैं। यूट्यूब पर लोगो को इनकी विडियोज बेहद पसंद आती हैं क्योंकि राजेश अपने विडियोज में अपने असली जीवन को दिखाते हैं।
R Rajesh Vlogs YouTube Income
इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो R Rajesh Vlogs YouTube Income के बारे में भी जानना चाहते हैं, तो आपके बता दे कि इस समय YouTube पर इनके 1 मिलियन से ज्यादा Subscribers इनके साथ जुड़े हुए हैं और विडियो पर इनको लगभग लाखो में व्यूज आते हैं।
अब R Rajesh Vlogs YouTube Income की बात करें तो हर महीने यूट्यूब से ये 3 से 4 लाख रुपए कमाते हैं। वही अपने चैनल पर एक Brand Sponsorship करने का राजेश 1 से 2 लाख रुपए चार्ज करते हैं।
राजेश ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि यूट्यूब से इनकी जितनी भी कमाई होती हैं वो इसकी मदद से अपने बच्चो के लिए एक अच्छा भविष्य बनाने वाले हैं। इसके आलावा Rajesh की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं।
R Rajesh Vlogs Success Story Interview
हमे उम्मीद हैं कि इस आर्टिकल से आपको R Rajesh Vlogs Success Story के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी R Rajesh Vlogs Success Story की जानकारी हो सके। ऐसे ही और भी सफलता की कहानियां पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के साथ जुड़े रहे।
यह भी पढ़े: