Motion Sensing Lock: आज समय के साथ टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ चुकी हैं और यही कारण हैं कि जो चीजे आज से 10-15 साल पहले करनी मुश्किल लगती थी वो आज सिर्फ कुछ Click का काम रह चुकी हैं। जैसे – घर पर बैठे खाना मंगवाना आज से 10 साल पहले पॉसिबल ही नहीं था, पर आज सिर्फ 1 Click में आप Swiggy/Zomato से खाना घर पर मंगवा सकते हैं।
ऐसे ही टेक्नोलॉजी के कारण कई ओर चीजे भी पहले से आसान बना चुकी हैं। इंटरनेट पर कई लोग को ये डर रहता हैं कि कही उनकी गैरहाजिरी में उनके घर पे कोई चोर आकर चोरी ना कर लें, पर अब इसका समाधान भी टेक्नोलॉजी ने निकाल दिया हैं।
अगर आप अपने घर पर Normal Lock इस्तमाल करते हैं तो आप उसे Motion Sensing Lock से रिप्लेस कर सकते हैं। मोशन सेंसिंग लॉक, एक नई टेक्नोलॉजी से बना लॉक हैं जिसका अगर आप इस्तमाल करते हैं तो कोई भी चोर आपके घर से कुछ भी चोरी नहीं कर पाएगा।
क्या हैं Motion Sensing Lock?
Motion Sensing Lock एक तरह का नई टेक्नोलॉजी से तैयार हुआ Lock हैं, जिसका आप अपने घर, ऑफिस या अन्य जगह को लॉक करने के लिए इस्तमाल कर सकते हैं। इस लॉक की खासियत ये हैं की जब भी कोई इस लॉक को बिना चाभी के टच करेगा तो ये जोर से सायरन की आवाज देने लगेगा।
इसकी सायरन की आवाज इतनी तेज होती हैं कि आसानी से कुछ मीटर तक इसकी आवाज चले जाती हैं। यही कारण हैं कि यदि आप इस लॉक का इस्तमाल करते हैं तो अगर कोई चोर इस लॉक को तोड़ने या टच करने की कोशिश करेगा तो ये लॉक अपने आप जोर से सायरन की आवाज छोड़ना शुरू कर देगा।
ऐसे इस्तमाल होगा Motion Sensing Lock
Motion Sensing Lock को इस्तमाल करना बहुत ही आसान हैं, इस लॉक में आपको चाभी भी दी जाती हैं। Motion Sensing Lock के सेंसर को एक्टिवेट करने के लिए आपको चाभी का इस्तमाल करना हैं और इसके लॉक को उल्टा करके इसी में डाल देना हैं। इस तरह आपके Motion Sensing Lock का सेंसर चालू हो जायेगा।
फिर जिस तरह आपने अपने मोशन सेंसर लॉकर के लॉक को एक्टिवेट किया था, इसी प्रकार जब आप लॉक खोलेंगे तो आपको चाभी का इस्तमाल करना हैं।
सिर्फ इतने का मिलता हैं Motion Sensing Lock
अब आपमें से बहुत सारे लोग सोच रहे होंगे कि अगर इस लॉक में इतना बढ़िया फीचर हैं तो जरूर ये बहुत महंगा होगा, पर हम आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये Motion Sensing Lock बिल्कुल भी महंगा नहीं हैं। इसे हर कोई आसानी से कम पैसों में खरीद सकता हैं
ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल Amazon पर आपको Motion Sensing Lock केवल 500 रुपए में आसानी से मिल जाएगा। अमेजन पर कई सारी कंपनिया हैं जो Motion Sensing Lock को बेचती हैं तो इसलिए आप इसे ऑनलाइन आसानी से खरीद सकते हैं।
इसके आलावा आप अपनी स्थानीय बाजार से भी इस लॉक के बारे में पता कर सकते हैं क्योंकि बाजार में भी कई दुकान वाले अब इस सेंसर लॉक को अपने पास रखते हैं।
निष्कर्ष
इसके आलावा आपको ये भी बता दें कि आज के समय में बहुत सारे लोग इस सेंसर लॉक का इस्तमाल कर रहे हैं और इंटरनेट पर इसे खोजने वाले की डिमांड बढ़ती ही जा रही हैं। आपको ये सेंसर लॉक कैसा लगा नीचे कमेंट करके हमे जरूर बताएं।
हमे उम्मीद हैं कि इस आर्टिकल से आपको Motion Sensing Lock के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी, अब इस आर्टिकल को अपने दोस्तो के साथ शेयर भी जरूर करें ताकि उन्हें भी इस कमाल के लॉक के बारे में जानकारी मिल सके ताकि वो सभी भी अपने घर को पूरा सुरक्षित कर सके।
यह लेख भी पढ़े: