Savjibhai Success Story: इंटरनेट के ऊपर आपने कई उद्योगपतियों को Success Story पढ़ी होगी, इसलिए आज हम आपके लिए एक और बहुत ही प्रेणना दायक Success Story लेकर आए हैं। ये सफलता की कहानी पढ़ने के बाद आपको बहुत कुछ सीखने के लिए मिलेगा और साथ में कुछ कर दिखाने की प्रेणना भी मिलेगी।
आज हम यहां बात कर रहे हैं भारत देश के अरबपति और सूरत के डायमंड किंग माने जाने वाले Savjibhai Dholakia की, जो हरिकृष्णा नाम की कंपनी के फाउंडर और संस्थापक हैं। आज के समय में इनकी संपति 6,000 करोड़ से अधिक हैं, पर एक समय ऐसा भी था जब पैसे ना होने के कारण इन्हें अपनी स्कूल पढ़ाई तक छोड़नी पड़ गई थी।
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम Savjibhai Success Story पढ़ेंगे और जानेंगे कि Savjibhai ने कैसे बिना किसी सपोर्ट और मुसीबतों के बावजूद आज एक करोड़ो का साम्राज्य खड़ा किया हैं।
कौन हैं Savjibhai Dholakia?: Savjibhai Success Story
Savjibhai Dholakia भारत के एक सफल उद्योगपति हैं, जो की Hari Krishna Exports कंपनी के संस्थापक और इस समय के चेयरमैन हैं। इनका जन्म भारत के गुजरात राज्य के एक छोटे गांव में हुआ था, ये एक किसानी परिवार से तालुक रखते हैं। Savjibhai ने सिर्फ चौथी कक्षा तक ही पढ़ाई की हैं, क्योंकि इनके परिवार के पास उस समय इतने पैसे नही थे कि इन्हे आगे पढ़ा पाते।
इसलिए Savjibhai ने महज 13 साल की उम्र में अपनी पढ़ाई छोड़ दी और पैसे कमाने के लिए सूरत चले गए। वहां सूरत में उन्होंने पैसे कमाने के लिए एक फैक्ट्री में काम करना शुरू कर दिया था, जहा उन्हे हर महीने 180 रुपए माह सैलरी मिलती थी।
पर आज वही Savji Dholakia जो एक समय पर 180 रुपए महीने की सैलरी कमा रहे थे, उन्होंने आज 6000 करोड़ से भी अधिक का अपना बिजनेस साम्राज्य खड़ा कर दिया हैं।
ऐसे हुई Savjibhai Success Story की शुरुवात
सूरत की फैक्ट्री में काम करते हुए Savjibhai बिलकुल भी खुश नहीं थे, क्योंकि वो ज्यादा पैसे कमाना चाहते थे। इसी कारण उन्होंने सूरत की इस फैक्ट्री में लगभग 10 सालो तक काम किया, जिसके बाद उन्होंने खुद की कंपनी शुरू करने का प्लान बनाया और साल 1991 में उन्होंने Hari Krishna Exports नाम की कंपनी की शुरुवात का दी।
कंपनी की शुरुवात करने के अगले साल जी Savji Dholakia ने अपने बड़े भाई Ghanshyam को भी अपने इस बिजनेस में जोड़ लिया जिसके बाद दोनो ने मिलकर साल 1992 में मुंबई में अपना पहला ऑफिस खोला। साथ ही आपको बता दें को आज के समय में इनकी कंपनी भारत की कुछ बड़ी Diamond Export कंपनियों में से एक हैं।
आज बन चुके हैं 6000 करोड़ के मालिक
साल 1991 में शुरू हुई Hari Krishna Exports कंपनी आज करोड़ो की कंपनी बन चुकी हैं, रिपोर्ट्स के अनुसार इस समय इनकी कंपनी में 5,000 से अधिक लोग काम करते हैं। इसके आलावा Savji Dholakia आज डायमंड किंग के नाम से भी लोगो के बीच में लोकप्रिय हैं।
अगर बात करें इनकी कंपनी Hari Krishna Exports के सालाना टर्नओवर की तो इस समय ये हर साल 6,000 करोड़ से अधिक का टर्नओवर बना रहे हैं। जिसके कारण Savji Dholakia हमारे देश के अरबपतियों की सूची में भी आते हैं।
Savji Dholakia के पास एक समय कुछ भी नही था, पर उन्होंने अपनी मेहनत और दृढ़ विश्वास के कारण आज इतना बड़ा बिजनेस साम्राज्य बना डाला हैं।
Savjibhai Success Story Interview
यह लेख भी पढ़े:
- RNR Biryani Success Story: इस लड़की ने बिरयानी बेच बना डाली करोड़ो की कंपनी!
- Bindu Jeera Success Story: ऑटो चलाने वाले इस सख्श ने बना डाली 800 करोड़ की कंपनी!
हमे उम्मीद हैं कि इस आर्टिकल से आपको Savjibhai Success Story के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Savjibhai Success Story के बारे में पता लग सके।