Bindu Jeera Success Story: आपने इंटरनेट के ऊपर कई सारी बिजनेस की सफलताओं की कहानी पढ़ी होंगी कि कैसे किसी बिजनेस के फाउंडर ने छोटी सी शुरुआत करके, आज के समय में एक बहुत बड़ा बिजनेस बना डाला है। ऐसे ही आज हम आपके लिए एक ओर सफलता की कहानी लेकर आए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आपको प्रेणना के साथ बहुत कुछ सीखने के लिए मिलेगा।
आपने कभी ना कभी Bindu Jeera Soda के बारे में जरूर सुना होगा या Bindu Jeera ड्रिंक को कभी ना कभी जरूर पिया होगा। पर क्या आप जानते हैं की Bindu Jeera ब्रांड के पीछे कौन है? अगर नही तो हम आपको बता दें कि Bindu Jeera को शुरू करने वाले का नाम Sathya Shankar है, जिन्होंने Bindu Jeera को भारतीय मार्केट में लाया था।
साथ ही आपको बता दें कि इन्होंने जब इस बिजनेस को शुरू किया था तो इनके पास उस समय कुछ भी नहीं था, पर आज इन्होंने Bindu Jeera को 800 करोड़ का ब्रांड बना डाला हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको Bindu Jeera Success Story के बारे में बताएंगे और आप जानेंगे कि Sathya Shankar ने कैसे अपने इस बिजनेस को करोड़ो का बिजनेस बनाया हैं।
ऐसे हुई Bindu Jeera Success Story की शुरुआत!
Bindu Jeera के फाउंडर Sathya Shankar हैं, जो कि एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और इनका जन्म Karnataka के पास में एक छोटे गांव में हुआ था। जो कि किसी समय में बहुत ही छोटा और पिछड़ा हुआ गांव माना जाता था। परिवार से Sathya Shankar को कभी भी कुछ ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला, पर इन्होंने बचपन से ही बहुत बड़े सपने देखे थे।
बिजनेस की दुनिया के सबसे लोकप्रिय उद्योगपति धीरूभाई अंबानी इनका Inspiration रहे हैं और उनसे ही प्रेरणा लेते हुए ही शंकर ने बहुत ही कम उम्र में खुद का ऑटो खरीदा ताकि वह अपना बिजनेस शुरू कर सके। शुरुआत में ऑटो ड्राइवर के तौर पर इन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा पर धीरे-धीरे इन्होंने ऑटो ड्राइविंग करते हुए अच्छे पैसे कमाने शुरू कर दिए।
थोड़ा समय बीतने के बाद जब पैसों की बचत होनी शुरू हो गई तब उस समय शंकर ने Ambassador Car खरीद ली और टैक्सी ड्राइवर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद साल 1987 में शंकर ने अपनी मेहनत से खुद का ऑटोमोबाइल Car गैरेज खोल दिया, जहां पर उन्होंने गाड़ियों की मुरम्मत करनी शुरू कर दी। पर अभी भी शंकर इन चीजों से संतुष्ट नहीं थे।
इस तरह आया Bindu Jeera का Idea!
Sathya Shankar के जीवन में उस समय मोड़ आया जब वह साल 2002 में कर्नाटका से दिल्ली घूमने के लिए गए थे। वहां पर उन्हें Bindu Jeera Soda का आइडिया आया की मार्केट में Jeera Soda लाया जाए और इसी आइडिया से उन्होंने मार्केट में Bindu Jeera Masala लाया जो के उस समय काफी सफल रहा।
Bindu Jeera को मार्केट में लाने के लिए Sathya Shankar ने 35 लाख रुपए के निवेश से SG Corporates नाम की कंपनी बनाई, जिसमें उन्होंने Bindu Jeera प्रोडक्ट को बनाना शुरू किया। समय बीतने के बाद Sathya Shankar ने Bindu Jeera Soda को भी मार्केट में लॉन्च कर दिया, और उनके इस प्रोडक्ट ने मार्केट में धूम मचा दी।
आज बन चुकी हैं 800 करोड़ की कंपनी!
Bindu Jeera से जुड़े अधिकतर सभी प्रोडक्ट्स ने मार्केट में धूम मचानी शुरू कर डाली और इसी से साल 2010 तक इनकी SG Corporates कंपनी ने 100 करोड रुपए का रेवेन्यू भी बना दिया। जिसके बाद हर साल इनका रेवेन्यू आगे ही बढ़ता गया।
आपको यह भी बता दें कि साल 2015 में Bindu Jeera के प्रॉडक्ट्स ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में भी फैलना शुरू कर दिया। इस समय UAE, Singapore और Malaysia देश में Bindu Jeera के प्रोडक्ट्स Export होते हैं। इसके अलावा आज के समय SG Corporates कंपनी 800 करोड़ रुपए की कंपनी बन चुकी है और इस कंपनी को 800 करोड़ बनाने में सबसे बड़ा योगदान Bindu Jeera प्रोडक्ट्स का रहा हैं।
Bindu Jeera Success Story Overview
Article Title | Bindu Jeera Success Story |
Business Name | SG Corporates |
Founder | Sathya Shankar |
Homeplace | Karnataka, India |
Networth | 800+ Crore |
Official Website | https://sgcorporates.com/ |
Sathya Shankar ने भले ही ऑटो ड्राइवर के तौर पर अपनी कहानी शुरू की थी पर आज उन्होंने अपनी मेहनत और दृढ़ निश्चय के कारण 800 करोड़ की कंपनी बना डाली है। इससे हमें यह सीखने को मिलता है कि अगर हमारा लक्ष्य तय हैं तो मेहनत से हम किसी भी चीज को हासिल कर सकते हैं।
Bindu Jeera Success Story Video
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Bindu Jeera Success Story की जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने परिवार जनों/दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Bindu Jeera Success Story की जानकारी मिल सके। ऐसे ही ओर भी आर्टिकल पढ़ने के लिए techiekhabar.com के साथ जुड़े रहे।